Current Events

EventImages
Workshop cum awareness program will be conducted by the Haryana Pond Authority:- The Executive Vice Chairperson (Sh. Prabhakar Verma) will conduct the awareness program to sensitize the students and faculty of Central University of Haryana, Mahendergarh in the presence of Shri Tankeshwar Kumar (Vice Chancellor) in which Dr. Rajender Singh (Jal Purush) has given his consent to be the Chief Guest of this Program.
दिनांक 31.05.2023 को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर वर्मा जी ने कुरुक्षेत्र जिले के गांव (दयालपुर) के 4 तालाबों पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों एवं डीवाटरिंग के कार्यों का निरीक्षण गांव के सरपंच, ग्रामीणों एवं पंचायत राज के संबंधित अधिकारियों के साथ किया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के दिशा निर्देशानुसार गांव के सभी प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग करने का कार्य सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में जिन जिन गांवों में प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग का कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है इसके लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार के बचे कार्यों को जल्द से जल्द तय सीमा (30 जून) तक समाप्त करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान कार्यकारी उपाध्यक्ष ने गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ वार्ता की तथा उनसे अनुरोध भी किया कि सरकार के द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार एवं तालाबों के रख रखाव के कार्यों में अपना सहयोग दें।View
Had a meeting with the Vice Chancellor (Prof. S. K. Tomar), JCBUS&T, YMCA, Faridabad on 29/05/23 to involve the University as well as its students in the restoration of ponds in the State especially in Faridabad. The VC (Prof. S. K. Tomar) assured EVC (Mr. Prabhaker Kumar Verma) to be a knowledge partner in this mission. Earlier also EVC has planned similar theme with Vice Chancellor of, DCRUST, Murthal and Central University of Haryana, Mahendergarh. In this sequence, the Pond Authority will organize a workshop for students and Faculty of CUH on 2ND June 2023 at CUH, Mahendragarh.
दिनांक 29.05.2023 को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर वर्मा जी ने फरीदाबाद जिले के गांव (गरखेड़ा) के 2 तालाबों पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों एवं डीवाटरिंग के कार्यों का निरीक्षण गांव के सरपंच, ग्रामीणों एवं पंचायत राज के संबंधित अधिकारियों के साथ किया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के दिशा निर्देशानुसार गांव के सभी प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग करने का कार्य सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में जिन जिन गांवों में प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग का कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है इसके लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार के बचे कार्यों को जल्द से जल्द तय सीमा (30 जून) तक समाप्त करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान कार्यकारी उपाध्यक्ष ने गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ वार्ता की तथा उनसे अनुरोध भी किया कि सरकार के द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार एवं तालाबों के रख रखाव के कार्यों में अपना सहयोग दें।View
दिनांक 26.05.2023 को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रभाकर वर्मा जी ने कुरुक्षेत्र जिले के 4 गांव (सारसा, गुमथला गड़ू, अरनैचा, बठेड़ी) के 13 तालाब एवं कैथल जिले के 4 गांव (ढांढ, जड़ौला, पबनावा, क्योडक) के 13 तालाबों पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों एवं डीवाटरिंग के कार्यों का निरीक्षण संबंधित गांवों के सरपंच, ग्रामीण एवं संबंधित पंचायत राज के संबंधित अधिकारियों के साथ किया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के दिशा निर्देशानुसार गांव के सभी प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग करने का कार्य सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में जिन जिन गांवों में प्रदूषित तालाबों के डीवाटरिंग का कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार के बचे कार्य के जल्द से जल्द तय सीमा 30 जून तक समाप्त करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान कार्यकारी उपाध्यक्ष ने उपरोक्त सभी गांवों के सरपंचों एवं ग्रामीणों के साथ वार्ता की तथा उनसे अनुरोध भी किया कि सरकार के द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार एवं तालाबों के रख रखाव के कार्यों में अपना सहयोग दें।View