Description
हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने फरीदाबाद जिले में चल रहे तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया।
निरिक्षण से पहले श्री प्रभाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास एवं पंचायत विभाग, फरीदाबाद के कार्यालय में बैठक हुई जिसमे फरीदाबाद डिवीज़न के PR-PW,
IWRD-CU, ULBD, MICADA के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में फरीदाबाद जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की
गयी। अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि जिन तालाबों पर अभी कार्य चल रहा है और जो टेंडर स्टेज पर हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाये और जो तालाब
अमृत सरोवर बन गए हैं उनके रख रखाव और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त अधिकारीयों को सख्त हिदायतें दी गयी कि जहाँ जहाँ तालाबों में
कमियां पायी गई है या शिकायतें आ रही हैं उनको जल्द से जल्द ठीक करके प्राधिकरण को सूचित किया जाये।