Description
आज दिनांक 1.08.2025 को हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रकाश सिंह जी से मुलाकात की जिसमें हरियाणा तालाब प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों एवं संकायों के साथ मिलकर गांवों में चलाये जा रहे तालाबों के प्रति जागरूकता अभियान पर चर्चा की गयी ! चर्चा के दौरान अब तक विश्वविद्यालय द्वारा जागरूकता अभियान में किए गए प्रयासों, विद्यार्थियों द्वारा किए गए तालाब के दौरों पर चर्चा की गयी एवं जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा हुई ! इस वार्ता के दौरान श्री प्रभाकर वर्मा जी ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा तालाब प्राधिकरण के PDMS पर दर्ज 19871 तालाबों में से 11022 प्रदूषित तालाब है तथा इनमे से 6542 तालाबों को 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना में लिया गया है जिसमें से सोनीपत जिले के कुल 311 तालाबों को कार्य योजना में लिया गया है जिनमें से 29 तालाबों क कार्य पूर्ण हो गया है 5 तालाबों पर कार्य प्रगति में है तथा बाकि के तालाबों के लिए योजना की जा रही है !
इसके साथ ही श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने कुलपति जी से विश्वविद्यालय में तालाब प्राधिकरण के लिए इस क्षेत्र में जीर्णोद्धार किये ज रहे तालाबों की third party quality assurance के लिए केंद्र स्थापित करने के लिए भी अनुरोध किया जिस पर प्रोफ़. प्रकाश सिंह जी ने इस सन्दर्भ में उक्त बैठक में उपस्थित अपने दो वरिष्ठ सम्बंधित प्रोफ़. विजय शर्मा एवं प्रोफ. रवि वैश जी को निर्देश दिया कि वर्तमान में जागरूकता अभियान को पुनः गति दी जाए साथ ही प्राधिकरण के दोनों प्रस्तावों पर भी जल्द से जल्द समुचित प्रस्ताव प्राधिकरण के अनुमोदन के लिए भेजें जाएं !